आजमगढ़। मेंहनगर में शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे भिटकासों गांव में कच्चा मकान गिरने से मृतक 60 वर्षीय जयप्रकाश पाण्डेय उनका पुत्र विकास पांडेय की मलबे में दबकर मौत हो गई। उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी व इंस्पेक्टर मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे थे। नोनी नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गई है। लगातार बारिश के कारण मेहनगर क्षेत्र की तमाम गड्ढा युक्त सड़कों व गांव के विभिन्न संपर्क मार्गाे पर पानी भर गया है। गड्ढा मुक्त सरकार की पोल भी खुल गई सबसे बड़ी बात यह है कि मौसम भी अपना मिजाज दिखा रहा है जिले की मुख्य खेती धान के उप्पादन पर संकट गहरा गया है। बच्चों के स्कूल पहुंच पाने के कारण गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के कार्यक्रम मे भी शिथिलता आई तथा मौसम को देखते हुए कई जगह कार्यक्रम को स्थगित भी करना पड़ा जैसे पत्रकार समाज कल्याण सुमित के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम मिर्जापुर ब्लाक में होना था व रामदेव पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो में B.Ed सेमिनार की भी डेट पड़ी थी जिसमें B.Ed विभाग के अनुभवी अध्यापक राजेश सर व वरुण सर की सारी तैयारियां थी लेकिन मौसम को देखते हुए इस सेमिनार को भी स्थगित करना पड़ा अब B.Ed सेमिनार की डेट आगे बढ़ा दी गई है लेकिन अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है
महेश कुमार की रिपोर्ट