मुंबई :महाराष्ट्र में मानसून की वजह से कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. मॉनसून की बारिश ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को बेहाल कर दिया है. मंगलवार की रात से ही मुंबई में बारिश हो रही है जिस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.भारी बारिश के अलावा मुंबई में आज शाम 4 बजे हाई टाइड आने की भी संभावना जताई जा रही है.मौमस विभाग के मुताबिक मुंबई में बुधवार की दोपहर 04 बजकर 13 मिनट पर हाई टाइड आ सकता है. इस दौरान समुंद्र में लहरों की ऊंचाई 4 मीटर तक जा सकती है. इसके अलावा बुधवार को दूसरी हाई टाइड की भी संभावना है, विभाग के मुताबिक मुंबई में दूसरी हाई टाइड बुधवार की रात 10 बजकर 23 मिनट पर आ सकती है. हालांकि, इसका प्रभाव दिन के मुकाबले कम रहेगा और लहरें 2 मीटर तक उठ सकती हैं.
In
