ठाणे में मरम्मत की वजह से मुंबई में 10 नवम्बर तक हो सकती है पानी कि क़िल्लत

0
97

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोमवार को घोषणा की है कि ठाणे जिले में तत्काल मरम्मत कार्यों के लिए मुंबई को 1 नवंबर से 10 नवंबर तक शहर में 10% पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा. अपने आदेश में, नागरिक निकाय ने कहा कि पाइसे वियर में स्थापित न्यूमेटिक गेट सिस्टम को तत्काल मरम्मत की आवश्यकता थी और यह काम 1 से 10 नवंबर तक किया जाएगा. इस वजह से कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है.नगर निकाय ने एक आदेश में कहा कि पाईस वियर में स्थापित न्यूमेटिक गेट सिस्टम को तत्काल मरम्मत की जरूरत है और काम 1 से 10 नवंबर तक किया जाएगा.

In