मुंबई/महाराष्ट्र की राजधानी में कुरार पुलिस ने कल मंगलवार को एक सहायक पुलिस निरीक्षक ( ASI) को एक लेडी पुलिस इंस्पेक्टर (female Police Inspector) से छेड़छाड़ (for molesting) के आरोप में अरेस्ट किया है. मुंबई पुलिस ने आज बुधवार को यह जानकारी दी है.मुंबई पुलिस ने बताया कि कुरार पुलिस ने कल एक सहायक पुलिस निरीक्षक को एक महिला पुलिस निरीक्षक से छेड़छाड़ करने के आरोप में आईपीसी की धारा 354, 354 (डी), 509 और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी को लगा कि पीड़ित की वजह से उसका तबादला कर दिया गया है. इसके चलते उसने महिला पुलिस निरीक्षक को परेशान किया, अश्लील संदेश भेजे, गाली दी और धमकी दी
In