मुंबई :ड्रग्स और रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को राहत नहीं मिली. मुंबई की अदालत ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, मुननुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.मालूम हो कि एक दिन पहले ही आर्यन समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल में ही रहना होगा.
कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई के दौरान कहा कि तीनों आरोपियों आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका सुनवाई के लायक नहीं है. आर्यन के वकील को अब जमानत के लिए सेशन कोर्ट का रुख करना होगा.
एक दिन पहले आर्यन और सात अन्य आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर एम नेर्लिकर ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. उन्होंने आगे की पूछताछ के लिए आर्यन की हिरासत बढ़ाने की NCB की याचिका को खारिज कर दिया था.