मुंबई :एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) एक बार फिर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को झटका देने की तैयारी में हैं. शिंदे गुट के लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे-धड़े के दो सांसद और पांच विधायक दशहरा रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट में शामिल होंगे. शिंदे गुट के नेता तुमाने ने बताया कि दो सांसद मुंबई और मराठवाड़ा क्षेत्र से हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘आप शाम को देखेंगे.’ महाराष्ट्र के रामटेक से सांसद तुमाने ने कहा कि शिंदे गुट की विचारधारा को मानने वाले खुद फोन कर इसमें शामिल हो रहे हैं. वर्तमान में शिंदे गुट में मुख्यमंत्री सहित 40 विधायक और 12 लोकसभा सदस्य शामिल हैं.ठाकरे गुट के पास 15 विधायक और छह लोकसभा सदस्य हैं. इस साल जून में विभाजन से पहले, शिवसेना के पास महाराष्ट्र से 18 और दादरा और नगर हवेली से एक लोकसभा सदस्य था.
शिंदे गुट लगातार एक बाद एक झटका उद्धव ठाकरे को दे रहे है अब क्या हुआ देखिए
In