नई दिल्ली :कोविड-19 आर्थिक राहत पैकेज (Economic Package 2.0) के अंतिम किस्त में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने मनरेगा (MGNREGS) के लिए 40,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वापस लौट रहे प्रवासी मजूदरों (Migrant Labours) को काम मिल सकेगा. साथ ही इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को बूस्ट करने में मदद मिल सकेगी.
बजट में 61 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
वित्त मंत्री ने बताया कि 40 हजार करोड़ रुपये के इस आवंटन से 300 करोड़ व्यक्ति दिन काम मिल सकेगा. इसके पहले बजट (Budget 2020-21) में ही केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत 61 हजार करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया था.
In
