Covid-19 Update:भारत में तेज़ी गति से बढ़ रहा है कोरोना वायरस 24 घंटे में 4132 नये मामले के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 62 हज़ार के पार

0
0

नई दिल्ली :देश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना महामारी की संख्या बढ़कर 67152 हो गई है. कुल मामलों में से 44029 एक्टिव मामले हैं. कोरोना से देश में अब तक 2206 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 20916 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है, जहां अब तक 22,171 COVID-19 के केस सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में 1,278 नए मामले मिले हैं और 53 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 832 हो गई है.महाराष्ट्र के अलावा गुजरात और दिल्ली एनसीआर में भी हालात काफी गंभीर है. गुजरात में अब तक 8,195 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से 493 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए, तो गुजरात में 24 घंटों में कोरोना के 398 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 21 नई मौतें हुई हैं. इसके अलावा दिल्ली में अब तक कोरोना के 6,542 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 71 मरीजों की मौत हो चुकी है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें