दिल्ली नॉर्थ ईस्ट: पब्लिक प्लेस में गाय और सांड के घुसने से मची अफरा तफरी

0
85

दिल्ली नॉर्थ ईस्ट: पब्लिक प्लेस में गाय और सांड के घुसने से मची अफरा तफरी

क्या होगा अगर पूरी तरह से भीड़ भाड़ वाले इलाके में सांड और गाय घुस जाएं।
आप क्या करेंगे पहले भागेंगे या बनाएंगे वीडियो ऐसा ही कुछ वाक्या दिल्ली के नंदनगरी में संडे मार्केट में हुआ चूंकि आज संडे का दिन था तो मार्केट लगी थी।
लोग इस दिन खाली रहते हैं और मार्केट में घूमने के साथ साथ शॉपिंग भी करते हैं।
आपको बताते चलें पूरी संडे मार्केट में भीड़ लगी थी तभी एकाएक एक सांड और एक गाय कंही से भीड़ भाड़ वाली संडे मार्केट में घुस गए।
सांड और गाय को घुसता देख पब्लिक में अफरा तफरी मच गयी
लोग भागने लगे कुछ लोग गिरे जिन्हे कुछ छोटे भी आईं।
बताते चलें की सांड अक्रामक था और एक व्यक्ति को उठा के पटक भी दिया, अफरा तफरी के बीच किसी तरह सांड और गाय को बाहर किया गया तब पब्लिक में शांति बनी।

In