नई दिल्ली/कहते है की मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा इसी लिए खानपुर मानव सेवा संगठन के निदेशक संतोष स्वाई जो कि इंटरनेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के ZVC भी है, बीती रात भोजन को तैयार करवा कर रास्ते और फुटपाथ पर रह रहे लोगों को भोजन वितरण किया हजारों लोगों के लिए भोजन बनता गया ऑल इंडिया मेडिकल के रास्ते के किनारे में बैठे हुए लोगों को सफदरजंग अस्पताल के किनारे बैठे लोगों को रेड लाइट पर रोड के किनारे बैठे हुए लोगों को भोजन वितरण किया गया, इस भोजन वितरण के कार्य में मानव सेवा संगठन के सहयोगियों ने बढ़-चढ़कर सेवा प्रदान की जिसमें सुनील कुमार ,श्यामवती, ममता गुलाटी ,सुमिस्था गुलाटी, प्रतिष्ठा गुलाटी, सुनीता, सोमनाथ ,शुभम, अंकुश ,हन्नु, आशा ,नंदिनी ,रोहन ,रीना राय, रीना दुग्गल ,चंदन ,नीतू आदि लोगों ने भोजन तैयार करने में बढ़ चढ़कर सेवा प्रदान की मानव सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री संतोष स्वाई जी द्वारा इन सभी का आभार व्यक्त किया गया
संवाददाता आशा वर्मा के मास न्यूज़ दिल्ली
मानव सेवा संगठन के निदेशक संतोष स्वाई की तरफ़ से स्ट्रीट पर ज़रूरतमंद लोगों को वितरण किया भोजन
In