निजामाबाद तहसील पर माँगो को न पूरा करने पर कोटेदारों ने किया आत्म समर्पण..

0
0

निजामाबाद/तहसील के अंतर्गत ब्लॉक रानी की सराय, ब्लॉक तहबरपुर ,ब्लॉक मोहम्मदपुर, ब्लाक मिर्जापुर के सभी कोटेदार संघ मिलकर एसडीएम को 3 दिन पहले ज्ञापन दिया और बताया कि हम सभी लोगों को (covid.19) करोना जैसी महामारी के समय कोटेदार को करोना से बचने के लिये सुरक्षा एवं जीवन बीमा कराया जाए और राशन वितरित के समय सैनिटाइजर उपलब्ध हो !
SDM निजामाबाद को दिनांक 13- 5- 2020 दिन बुधवार को अपना प्रार्थना पत्र दीया और बोले की इस महामारी में कोटेदार को नोडल अधिकारी पर्यवेक्षक ,ग्राम प्रधान एवं अन्य अधिकारी जिले से अनावश्यक कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हैं महामारी से बचने के लिए और उनके अपने बच्चे को सुरक्षित रहने के लिए सैनिटाइजर एवं मास्क और ईपास मशीन का सरवर की समस्या को बताया और कोटेदार ने कहा की इस महामारी से बचने के लिए हम सब कोटेदार ईपास मशीन को छुआछूत (covid.19)से बचने के लिए इसको बहिष्कार करते हैं SDM निजामाबाद से बात करने पर पता चला की कोई भी ऊपर से आदेश अभी कोटेदार संबंधित नहीं आया है इसलिए ई. पास मशीन के जरिए वितरित करने को आदेश है अतः इस तरीके का कोई आदेश आएगा तो आप लोगों को अवगत करा दिया जाएगा और इस समस्या की जानकारी ऊपर के अधिकारियों को लिखित भेज दिए गए हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें