जौनपुर/क्षत्रिय स्वराज समिति ने कराया प्रवासी मजदूरों को भोजन…..

0
185

चंदवक/क्षेत्र के खुज्झि तिराहे पर ” क्षत्रिय स्वराज समिति ” के दर्जन भर कार्यकर्ता देश के कोने कोने से गांव की तरफ आ रहे पैदल, गाड़ियों से चल कर सैकडों प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया। जरूरत मंदों को लंच व पानी का पैकेट के साथ बच्चों को बिस्किट भी दिया।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चंद्र शेखर सिंह, सुनील सिंह, दुर्गेश सिंह, शनि सिंह, आशुतोष सिंह, नवीन रिक्की सिंह, श्रेयांश सिंह, अमिताभ सिंह, आशुतोष सिंह, बाबुल, प्रिंस, दिनेश, अमन, सहित अन्य लोग रहे।