रास्ते को लेकर हुआ दो पक्षो मे मार पीट अभी तक नही हुई कोई सुनवाई

0
80

Azamgarh/ के दीदारगंज थानाक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा भादव के कमलेश राजभर व जितेन्द्र राजभर मे वर्षो से चली आ रही जमीनी बिवाद व रास्ते को लेकर हुआ मार पीट जिसमे जितेन्द्र राजभर के बडे भाई को काफी चोट आयी है और उसके दोनो हाथ टूट गए है तथा सिर पर भी गहरी चोट आयी है जितेंद्र के सिर मे भी चोट आयी है ग्रामीणो का कहना है कि कमलेश राजभर दबंग व काफी पैसे तथा राजनैतिक पकड वाला ब्यक्ति है और पेसे से लखनऊ मे वकील है जिसके कारण वह गांव मे काफी दबंगई और ग्रामीणो को परेशान करता है वही ग्रामीणो का यह भी कहनाहै कि वह मार पीट करने से पहले बाहर गांव से पीकप भर के आदमी बुलाया और उसके बाद मार पीट किया जब तक कि गांव वाले पहुचे तब तक उन लोगो ने पीडिता को मारके जा चुके थे वही एक मामला यह भी सामने आया कि जितेंद्र के पिता का दो वर्ष पहले दो दिसम्बर दो हजार सत्रह को बिपक्षी कमलेश राजभर व उसके परिवार ने इसी जमीनी बिवाद को लेकर मौत के घाट उतार दिया था जब ग्रामीणो के बयान से पता चला है कि जमीनी बिवाद तथा हत्या का मामला आज भी कोर्ट मे चल रहा है फिर भी कमलेश व उसके परिवार वाले इस जमीन को जबरदस्ती कब्जा करना चाहते है मीडिया को बयान देने वाले पक्षी जितेन्द्र राजभर व तमाम ग्रामीण रामअवध राजभर, रामअजोर राजभर, कलेन्दर विश्वकर्मा, साहब लाल राजभर व शान्ती , सीमी, सन्जाफी , रामरत्ती व अन्य काफी लोग उपस्थित रहे ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें