जनपद म ऊ /भारत में केन्द् सरकार बनाने का राजनीति अखाडा़ के लिए किसी भी पार्टी को 272 सीट चाहिए होती हैं फिर भाजपा लॉबी अबकी बार 400 पार के नारे क्यों लगा रही है ? अगर पढ़े लिखे लोग भी इस बात को न समझ सकें तो फिर दुर्भाग्य है इस देश का और इस देश का सत्यानाश होने से कोई नहीं बचा सकता ।
लोकसभा में 404 सीटें चाहिए ताकि दो तिहाई बहुमत से एससी/एसटी व् ओबीसी आरक्षण खत्म किया जा सके!
लोकसभा में 404 सीटें चाहिए ताकि दो तिहाई बहुमत से जो सिंगोल स्थापित किया था नई संसद में उस वाला राजशाही अधिनायकवाद वाला राज स्थापित किया जा सके! संविधान को बदल दिया जाय। EVM है तो यह संभव है । मीडिया अभी से जनता मैं हवा बना रहे है ।
लोकसभा में 404 सीटें चाहिए ताकि दो तिहाई बहुमत से स्वर्ण-शूद्र वाली व्यवस्था की सड़ांध मारती मनुस्मृति को सविंधान के तौर पर लागू किया जा सके इन तीनों पॉइंट्स को हर एससी/एसटी, ओबीसी, किसान-कामगार ,छात्र जो भारत की रीढ़ की हड्डी है जब ऐ ही ना हो तो क्या होगा जनता का कलम रूपी आईना
राजनीतिक गलियारा भारत का एक नजारा केंद्र में सरकार बनाने का दाव पेंच
In