खुटहन( बड़नपुर)
- बड़नपुर का मामला ये ग्राम सभा बड़नपुर के निवासी है 7। दिन से पानी की सप्लाई बंद कर दिया है दारु पी करके ग्राम सभा वालो को गाली दे रहा था जिसपर ग्राम सभा के निवासी रमेश सिंह सरद सिंह अवदेश सिंह अरबिंद सिंह रबिंदर सिंह ने बिरोध किया उसपर बिबाद थोड़ा हो गया सब लोग ने थाना खुटहन पे लिखित अप्लीकेशन थाना अध्यक्ष राड़ा प्रताप यादव को दिये जिसपर राणा प्रताप यादव ने समझा बुझा कर वापस भेज दिये फिर भी पानी का सप्लाई बंद कर के रखागया है जिससे ग्राम सभा वाले पानी से परेशान है जिसको जल निगम के अधिकारी एक्सीयन से बात किया गया एक्सीयन बोले ग्राम पंचायत को हेंडवर्क कर दिया गया है जिसपर सीक्रेटरी से बात किया गया उन्होने बोला बात करता हु उसके बाद बीडीओ से बात किया गया वे बोल रहे है हमें इसके बारे मे पता नहीं है ग्राम सभा वाले चाहते है की किसी दूसरे को पानी के सप्लाई के लिये रखा जाय जो दारु बाज ना हो पानी का सप्लाई अच्छे ढंग से करेl
In