केमास न्यूज़ /प्राप्त समाचार के अनुसार केराकत कोतवाली निरीक्षक पर्वत रावत के नेतृत्व 2022 चुनाव के दृष्टिगत ,केराकत पुलिस ने केराकत कोतवाली अंतर्गत पड़ने वाले सरौनी पूरब पट्टी, सरौनी पश्चिम पट्टी ,देवकली, व पचवर में पढ़ने वाले उन संदिग्ध भट्ठा पर छापेमारी की जहां अवैध रूप से शराब निर्मित कर बेचा जाता है , भट्ठा मालिकों व वहां पर मौजूद कर्मचारियों को सख्त लहजे में वार्निंग दी इस क्रित्य में पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
केराकत जौनपुर
In