बलिया के थाना भीमपुरा न o 1 के अंतर्गत ग्राम सिकंदरा पुर निवासी बड़े भाई का नाम रामजन्म माझील भाई का नाम राम अवध छोटे भाई का नाम राजकुमार बताया गया राजकुमार और बड़े भाई राम जन्म एक साथ रहते थे और माझील भाई राम अवध अलग हो गए थे समय बीत ता गया बड़े भाई राम जन्म और राजकुमार समय के अनुसार दुनिया से चल बसे राम अवध अभी जीवित है सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि आज राम अवध उनके बच्चे लेकपाल बु लवा करके जबरदस्ती जमीन को न पवाया और पता चला है कि जमीन लगभग 6 फीट तक जमीन को हड़प्पा है राम जन्म और राजकुमार के छोटे-छोटे बच्चे हैं जब बच्चे विरोध किए तो राम अवध और उनकी पत्नी उनके बच्चे मिलकर के हैं छोटे-छोटे बच्चों को धमकी दिए तुम लोग मेरा कुछ भी नहीं कर सकते हो छोटे-छोटे बच्चे डरे और सहमे हुए हैं सारी बातों को देखते हुए गांव वालों ने राम अवध का विरोध किया लेकिन राम अवध और उनकी पत्नी गांव वालों को गालियां देने लगे गांव वाले जब गाली सुने अपने अपने घर चले गए
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट