प्रयागराज :- राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत एक चौधरी के किसान पंचायत में शामिल होने प्रयागराज आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं नैनी पुल पर प्रोफेसर देवी सिंह पटेल प्रोफेसर अफताब आलम डॉक्टर नरेंद्र सिंह धाकड़ अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद शरीफ पूर्व प्रदेश सचिव देव बोस बच्चा पासी शिव यादव आदि के नेतृत्व में जुटे सैकड़ों सपाइयों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया वही जयंत चौधरी को हल भी भेंट किया श्री चौधरी ने दावा किया कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा और आरएलडी मिलकर भाजपा के शासन का अंत करेगी कहा सपा और आरएलडी के गठबंधन का जबरदस्त असर दिखेगा कहां सपा में गठबंधन तय है लेकिन सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं है कहा किसान आंदोलन लगातार पूरे देश में फैलता जा रहा है लेकिन भाजपा किसानों की आवाज की अनदेखी कर रही है सरकार को जताया कि वह यह कतई ना सोचे की किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन का दायरा नियंत्रण बढ़ रहा है का कहां किसानों के सबसे बड़े हमदर्द और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कर्म स्थली है प्रयागराज यहां से किसानों का संदेश देश भर में गूंजेगा बंगाल चुनाव पर बोले कहां पूरा विपक्ष ममता बनर्जी के साथ है ममता को फाइटर बताते हुए कहा हर तरीके से ममता बनर्जी की मदद की जाएगी यह भी कहा कि 5 राज्यों में होने वाले चुनाव पर किसान आंदोलन का व्यापक असर दिखेगा मोहम्मद शरीफ और देव बॉस के नेतृत्व में जमुनापार और गंगा पार में लगातार दो माह से चलाए जा रहे किसान आंदोलन की प्रशंसा की कहा सपा और आरएलडी ही किसानों की असली हमदर्द है आरएलडी नेता जयंत चौधरी का स्वागत करने वालों मैं देवी सिंह पटेल डॉक्टर अफताब आलम नरेंद्र सिंह धाकड़ देव बोस मोहम्मद शरीफ बच्चा पासी शिव यादव सद्दाम अंसारी रवि प्रकाश अभिनंदन कुमार प्रदीप यादव अशरफ सिद्दीकी बदरुद्दीन उर्फ सीपू समेत अन्य सपा कार्यकर्ता शामिल रहे
रिपोर्ट मुकेश चंद्र,
