प्रयागराज :-उक्त प्रकरण घूरपुर थाना क्षेत्र के मनकवार गांव के पास से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर देखी गई , जहां पर जनपद के ही करैली थाना क्षेत्र के पंसारा गांव के अमृतलाल निषाद ऊर्फ मक्कू ने बेटे और बहू के द्वारा प्रताणित किये जाने से तंग आकर आत्महत्या करने के रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गए | लेकिन महज संयोग ही रहा कि रेलवे ट्रैक को चेक करने वाले चाबी मैन के द्वारा ट्रेन के आने से पहले ही उक्त बुजुर्गों को रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ देख लिया गया जिसके बाद उसके पूछने पर बुजुर्ग के द्वारा बताया गया कि वह बेटे व बहू से तंग आकर के अपनी जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठा है | जिसको काफी समझाने बुझाने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा 112 नंबर पुलिस को फोन करके सूचना दी गई और मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस के द्वारा उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को समझा-बुझाकर के थाने पर लाया गया और पुलिस के द्वारा बुजुर्ग के परिजनों को भी इस बात की सूचना दी ।
प्रयागराज जिले से
महावीर सिंह की रिपोर्ट
