गौवंश से भरी कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी 15 की मौत 13 घायल

0
234

प्रयागराज जिले के उतराव थाना क्षेत्र के रहीमपट्टी गांव स्थित हाईवे पर वाराणसी की तरफ जा रही कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें लदे 15 गौवंश की मौत हो गई। वही 13 घायल हो गये। बुधवार सुबह वाराणसी की तरफ जा रही कंटेनर रहीम पट्टी हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें गौवंश ठूंस ठूंस कर भूसे की तरह लादे गए थे। कंटेनर ट्रक पलटते ही चालक खलासी फरार हो गए।तेज आवाज सुन स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी तो कंटेनर में जानवरों की चीख पुकार सुन यूपी 112 पुलिस और थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस अंदर फंसे सांड़ को बाहर निकाला। लेकिन डेढ़ दर्जन मवेशी मरे चुके थे। मशक्कत के साथ जेसीबी से कंटेनर के चादर को कटवाते हुए पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से एक एक कर 13 जीवित मवेशी को बाहर निकालकर थानाध्यक्ष ने पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी सैदाबाद को घटना से अवगत करा दी। पशुपालन विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीम के साथ पहुंचकर घायल बेजुबानो को इलाज किया। वहीं 15 बेजुबानों का पंचनामा भर दफन करा दिया। पुलिस ने ट्रक कंटेनर के मालिक पर मुकदमा पंजीकृत कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट

In