प्रयागराज/करछना माननीय जिला अध्यक्ष भाजपा यमुनापार विभव नाथ भारतीय जी को श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि का चेक दर्जनों लोगों की संख्या में पहुँचकर उनके कार्यालय पर जाकर दिए दानदाताओं ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए क्षेत्र की जनता बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान कर रही है और उनके दिलों से यह आवाज गूंज रही है कि हमारा परम सौभाग्य है कि हम प्रभु श्री राम जी के मंदिर कार्य बनवाने के लिए हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है तो वही जिला अध्यक्ष ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और यह भी कहा कि हमारे क्षेत्र में मेहनत को भी सराहा और कहा कि ऐसे ही महंती युवाओं की जरूरत है हम सभी को जो एक दूसरे के लिए आज के युग में बढ़-चढ़कर मदद करें! मदद करने वाले लोगों का नाम,मिथिलेश कुमार पटेल ग्राम प्रधान डाडो,मुन्ना पाल,सचिन कुमार केसरवानी,प्रवीण कुमार पांडे,चक्रधर तिवारी,रितेश केसरवानी,विनायक तिवारी,अनिल तिवारी,नरेश कुमार सोनकर सहयोजना प्रमुख भारतीय जनता पार्टी जमुनापार करछन प्रयागराज के द्वारा दिया गया
प्रयागराज से ब्यूरो रिपोर्ट महावीर सिंह
