जौनपुर शाहगंज – समाजवादी पार्टी के बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ लालजी वर्मा ने उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं व एकत्रित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार पूजी पतियों की सरकार है जो अपने कुछ गिने-चुने मित्रों तथा पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। पत्रकारों द्वारा समाजवादी पार्टी का दामन थामने और बसपा छोड़ने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी उन्होंने नहीं छोड़ा बल्कि उन्हें निष्कासित कर दिया गया इसके लिए उन्होंने लगातार एक महीने तक बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से मिलने की कोशिश की किंतु किसी ने उनसे बात नहीं किया जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अधिनायकवाद को मिटाने, लोकतंत्र को बचाने तथा पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को बचाने का एकमात्र रास्ता समाजवादी पार्टी का साथ देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि युवा, किसान, बेरोजगार सभी इस सरकार में त्रस्त हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि करोड़ों युवाओं को नौकरी देने का झूठा पुलिंदा सरकार ने खोला किंतु लाखों लोगों को भी रोजगार नहीं मिला जिसके परिणाम स्वरूप किसान लाचार और बेचारा बना हुआ है। आज किसान इतना असमर्थ हो गया है कि वह धान को सरकारी मूल्य पर बेच नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा देश की भाजपा सरकार से छुटकारा दिलाकर डॉ राम मनोहर लोहिया, चौधरी चरण सिंह तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बने और भाजपा को खदेड़ा जाए। मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में आए हुए तमाम अतिथियों कार्यकर्ताओं तथा उमड़े विशाल जनसैलाब के प्रति आभार प्रकट करते हुए शाहगंज के विधायक तथा समाजवादी पार्टी की सरकार में रहे पूर्व ऊर्जा एवं निवेदन राज्य मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि 14 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसी कार्यक्रम स्थल सरायमोहिद्दीनपुर के जमुनिया से रथयात्रा का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि भारी से भारी संख्या में पहुंचे और उन्होंने उम्मीद किया कि कोई भी स्थान खाली नहीं रहेगा। विधायक ने कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों के ऊपर अन्याय और अत्याचार करने वाले उन सभी आईएएस, आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को अपमानित करने का कार्य किया है उन्हें भी अपमानित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने एक मंत्री और एक विधायक का बिना नाम लिए कहा कि विधानसभा 2022 के चुनाव में एक मंत्री और एक विधायक की जमानत जब्त होने जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहगंज के विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव ने किया। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन ने किया। इस अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ अरविंद राजभर, मुंगरा बादशाहपुर की विधायिका सुषमा पटेल,सुखदेव राजभर के पुत्र पप्पू राजभर ,जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा के विधायक नफीस अहमद, सुल्तानपुर कादीपुर विधानसभा से कई बार रहे विधायक भगेलूराम, पूर्व विधायक सदर जौनपुर अरशद खान, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राज बहादुर यादव, सुरेंद्र यादव सदस्य जिला पंचायत, पूर्व सदस्य जिला पंचायत त्रिभुवन यादव, सदस्य जिला पंचायत त्रिभुवन यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव प्रधान पिपरौल, मनोज प्रजापति प्रधान अढ़नपुर ,पिंटू यादव प्रधान प्रतिनिधि रुधौली सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पूँजीपतियों की सरकार है – डॉ लालजी वर्मा
In