शाहगंज / जौनपुर
थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में कुवारी लड़की ने जंगल में बच्चे को दिया जन्म और उस कलयुगी मां ने बच्चे के जन्म के बाद ही अपने ही हाथों से ली नवजात शिशु की जान
मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि एक लड़की काफी दिनों पहले निजामपुर गांव में आकर के रह रही थी l
निजामपुर के जंगलों में बच्चा पैदा किया लोगो को धीरे-धीरे जानकारी हुईं उसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई । इतने ही में उस लड़की ने नवजात शिशु का नार खींचकर के तोड़ दी उसी समय नवजात शिशु को मौत हों गई।
गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची 112 नंबर लड़की और नवजात बच्चे को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और उस लड़की को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया है
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
In