जौनपुर- शाहगंज- कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में तीसरी लहर से निपटने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.के जायसवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में मॉक ड्रिल किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि पूरे प्रदेश में शासन द्वारा पूर्णा की तीसरी लहर से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है जिसके क्रम में सीएचसी शाहगंज में ऑक्सीजन सहित समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां 50 बेड का कोविड-19 बनाया गया है। ओमी क्रोन के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि ओमी क्रोंन से बचने के लिए सभी लोगों को कोरोना के दोनों डोज का वैक्सीनेशन करवाना चाहिए 2 गज की दूरी बनाए रखते हुए मास्क का प्रयोग करें हाथ धोएं। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी जौनपुर में कॉमिक रोल के कोई केस नहीं आए हैं लेकिन इसमें सर्दी खांसी और कमजोरी आदि लक्षण हैं इसके लिए लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि करीब 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ रफीक फारुकी, डॉ हरिओम, डॉ आरबी यादव, डॉ पी के गुप्ता, फार्मासिस्ट शीतला वर्मा, नर्स प्रमिला आदि मौजूद रहे।
तहसील शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के डिप्टी सीएमओ द्वारा शाहगंज सीएचसी में किया गया मॉक ड्रिल
In