लकी ड्रा में राजनाथ मौर्य ने जीता मोटरसाइकिल,आजम एंड कंपनी

0
84

 

शाहगंज( जौनपुर)
शाहगंज नगर के मेनरोड स्थित आजम एंड कंपनी में बंपर लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें 101 विजेताओं को मोटर साइकिल और रेफ्रिजरेटर समेत तमाम अवार्ड वितरित किए गए इनाम वितरण पर विजेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई जिसमें प्रोपाइटर अब्दुल्लाह आजम ने बताया कि 2013 से चला रही यह योजना कोरोना काल में बंद हो गई थी लेकिन इस साल फरवरी से फिर शुरू हुई है । उन्होंने बताया कि बजाज कंपनी की मोटर साइकिल के तौर पर सबसे बड़ा इनाम डेहरी के राजनाथ मौर्य ने जीता है, जिन्होंने एक मिक्सर खरीदने पर यह कूपन प्राप्त किया था । दूसरा इनाम रेफ्रिजरेटर के तौर पर एराकियाना के डफ्फल भाई ने जीता उक्त अवसर पर आजम ,अब्दुल्ला, बदूरहमान, मेहताब अहमद, गयासुद्दीन ,इरफान अहमद, बड़ी मस्जिद के मौलाना सालिम सहित हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
संवाददाता विनोद कुमार

In