दोस्तपुर (सुल्तानपुर)
जिले के दोस्तपुर
थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर बस्तीपुर ( गुलरा) में सेना में भर्ती की तैयारी दौड़ लगाते समय अचानक पेट में दर्द होने से नीलेश यादव पुत्र हिमांचल यादव उम्र 19 वर्ष की मृत्यु हो गई। नीलेश सेना में जाने के लिए भर्ती की तैयारी हेतु प्रति दिन दौड़ लगाते थे । दिनांक 6अगस्त शनिवार शाम को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे बने गांव के पास लिंक रोड पर दौड़ लगा रहे थे। लम्बी दौड़ के दौरान अचानक उनके पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई।परिजन इलाज करा पाते कि नीलेश की मृत्यु हो गयी । जानकारी के अनुसार नीलेश बहुत अच्छे धावक व होनहार थे , मध्यप्रदेश इंदौर एकेडमी में उनका तृतीय स्थान था । नीलेश की मृत्यु से परिवार और क्षेत्र में मातम छा गया है।
सब ब्यूरो की रिपोर्ट
In