अराजक तत्वों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर लगाया गोबर

0
13

 

दोस्तपुर/ कूरेभार

कूरेभार थाना क्षेत्र सराय गोकुल ग्राम सभा चंदापुर गांव से जहां कुछ लोग भारत रत्न सम्मानित डॉक्टर बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर आज दिनांक 1/8/ 2024 को दोबारा फिर से संविधान विरोधी देश विरोधी और मनुवादियों के लोग बाबा साहेब की प्रतिमा के ऊपर गोबर लगाने का बहुत ही निंदनीय कार्य किए है शासन प्रशासन से अनुरोध करता हूं पूरे प्रकरण का निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलना न्याय संगत है बड़ी से बड़ी अदालत में और बड़े से बड़े ऑफिस में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाकर सम्मान बढ़ाया जाता है तो क्या या सिर्फ खाली दिखावा के लिए है ललित यादव सवाल करता है अगर हिंदुस्तान के अधिकारियों के दिल अंदर जरा सी भी मर्यादा हो तो सीबीआई जांच लगाकर पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया जाए।

के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven − 4 =