शिलापट पर जाति सूचक शब्द को लेकर भारतीय चमार महासभा में रोष, सौंपा डी एम को ज्ञापन

0
8

 

 

सुल्तानपुर

जाति सूचक शब्द वाले शिलापट को लेकर विवाद गरमा  गया है। भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी गौतम ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ग्राम माधवपुर छत्तौना (विकासखंड जयसिंहपुर) में राज्य सड़क निधि योजना के तहत बने संपर्क मार्ग के शिलापट पर जाति सूचक शब्द अंकित किया गया है, जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। इस मौके पर अजय वर्मा और सैयद बशारत अली भी मौजूद रहे।

 

एडवोकेट गौतम ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से जनमानस में गहरा आक्रोश है। एडवोकेट तिलकधारी ने मांग की है कि शिलापट से जाति सूचक शब्द तुरंत हटाया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर उचित कदम नहीं उठाए गए, तो भारतीय चमार महासभा लखनऊ विधानसभा के समक्ष उग्र आंदोलन करेगी। संगठन का कहना है कि वे संविधान और सामाजिक समरसता की रक्षा के लिए वैधानिक रास्ते से संघर्ष जारी रखेंगे। इस मौके पर प्रशासन द्वारा लागू धारा 164 का पालन करते हुए, एडवोकेट तिलकधारी गौतम के नेतृत्व में दो अन्य लोग अजय वर्मा और सैयद बशारत अली की मौजूदगी में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − two =