टूटी हुई पुलिया दे रही दुर्घटना की दावत ,आए दिन हो रही दुर्घटना

0
12

अखंड नगर बरामदपुर रोड पर स्थित महमूद नगर बाजार के पास से गुजरने वाला यह नाला फरीदपुर से निकलकर दसऊ पुर महमूद नगर बाजार से होते हुए लोरपुर बनगवांडीह होते हुए कन्हाई झील में गिरता है । यह यह पुलिया महमूद नगर बाजार में स्थित है जो की पूरी तरह से टूट गई आए दिन कोई ना कोई राहगीर नाले में बाइक लेकर गिर जाता है जिससे लोगों को काफी चोट आ जाती है स्थानीय लोगों से पता चला यह पुलिया करीब एक दशक टूटी हुई है । लगभग एक दशक बीत गया अभी तक इस पुलिया की मरम्मत नहीं हुई । पीडब्ल्यूडी विभाग को लोगों के द्वारा सूचित किए जाने के उपरांत पुल का निर्माण नहीं हो पाया जिससे आए दिन कोई ना कोई दुर्घटनाएं घटित होती रहती जिसका जिम्मेदार प्रशासन है। महमूद नगर बाजार से लगभग 200 मीटर दूर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गुजरता है जिससे आवागमन काफी तीव्र गति से होता है। शाम के समय अनजान लोग ध्यान ना देने के कारण नाले में गिर जाते हैं। जिससे आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। सवाल यह है कि इस टूटी हुई पुलिया पर जो दुर्घटना होती है इसका जिम्मेदार कौन है।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In