सुल्तानपुर/अखंड नगर विकासखंड के अंतर्गत अलाउद्दीन पुर ग्राम सभा में भारी बारिश के चलते एक मकान पूर्णतः धराशाई हो गया जिसमें काफी नुकसान हो गया। ग्राम अलाउद्दीन पुर निवासी सीता राम पुत्र लौटू अपनी गरीबी के चलते इस कच्चे मकान में रहने के लिए मजबूर थे। क्योंकि उनके पास न तो खेती है और ना ही कोई अन्य आय है। वह अकेले ही इस मकान में रहकर गुजर कर रहे थे। सरकार की तरफ से कोई आवासीय सुविधा भी नहीं मिली थी। भारी बारिश के चलते 10अक्टूबर को सुबह करीब 6:00 बजे वह मकान यकायक गिर गया ।जिसमें काफी नुकसान हो गया। खाने पीने की वस्तुएं, बक्से, पंखा, चारा मशीन आदि तमाम चीजें दब गई। इस समय सीताराम बाहर तिरपाल की झुग्गी डालकर बाहर रहने के लिए मजबूर हैं। हालांकि मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान के द्वारा लेखपाल को सूचित कर दिया गया।लेखपाल ने मौके का मुआयना कर लिया है। और उचित कार्रवाई कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर