सुलतानपुर जिले के जनता के तरक्की-खुशहाली के लिए रहती हूं फिक्रमंद : सांसद श्रीमति मेनका गांधी

0
88

जनता ने जो मांगा उसे पूरा करने का करती रहूंगी प्रयास सांसद

सुलतानपुर-विकास खंड अखण्डनगर के बरामदपुर गांव स्थित रामलीला मैदान पर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम की मौजूदगी में श्रीमती गांधी ने प्रबुद्धजनों से संवाद करते हुए अपने 4 सालों का व कादीपुर विधानसभा में किए गए कार्यों का हिसाब-किताब रखा।उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए बताया प्रधानमंत्री से दो दिन पहले सांसदों की मीटिंग हुई थी।प्रधानमंत्री ने मीटिंग में जैविक खेती कराने पर जोर देने और संसदीय क्षेत्र में कुछ अनोखा या विशेष हो तो बताने के लिए कहा है।सांसद श्रीमती गांधी ने कहा सबका साथ-सबका विकास का मंत्र विकसित भारत की प्रेरणा बन चुका है।उन्होंने कहां आपकों एक ऐसी सांसद मिलीं जो क्षेत्र के विकास और लोगों की तरक्की,खुशहाली के लिए फिक्रमंद रहती है।उन्होंने कहा मैंने आपकी मां के रूप में संसदीय क्षेत्र को संवारने और सजाने का काम किया है।श्रीमती गांधी ने कहा आपने जो भी मांगा उसे पूरा करने का प्रयास किया है। श्रीमती गांधी ने संवाद करते हुए बताया कि वह रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार प्रसंद नहीं करती है।उन्होंने बताया कि अबतक वह कई रिश्वतखोरों पैसा वापस दिला चुकी है।उन्होंने प्रधानों से गांव की राजस्व लड़ाइयां कम करने में मदद करने का आह्वान किया। संवाद कार्यक्रम को कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने भी संबोधित करते हुए विकास कार्यों की चर्चा की।इसके बाद श्रीमती गांधी जयसिंहपुर थानान्तर्गत जजरही गांव में ग्राम प्रधान सरपंच बहादुर सिंह के यहां आयोजित अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम में शामिल हुई।श्रीमती गांधी लहोटा गांव जाकर स्वं विजय सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।आज विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिनिधि रणजीत कुमार,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,शशिकांत पाण्डे,डाॅ बद्री प्रसाद सिंह,आनन्द द्विवेदी,विजय सिंह रघुवंशी,राजेश सिंह राम आसरे तिवारी, देव नारायण तिवारी, जय प्रकाश मिश्रा,जय बाबू उपाध्याय, काली सहाय पाठक, वीरेन्द्र पाण्डे, उदयभान,अमित पाण्डे,प्रदीप यादव,प्रशांत द्विवेदी, धर्मेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In