बड़ोरा ख्वाजा पुर में हुआ निर्विरोध कोटेदार का चयन

0
178

सुल्तानपुर/कादीपुर तहसील विकास खंड अखंड नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोरा ख्वाजा पुर में सरकारी राशन की दुकान पर दुकान दार(कोटेदार) के लिए चुनाव कार्यक्रम किया गया। जिसमें दीपक कुमार मिश्रा उर्फ दीपू निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

पूर्व कोटेदार बदामा देवी पत्नी सतिराम के त्याग पत्र देने के बाद यह स्थान काफी दिनों से रिक्त चल रहा था।
कोटेदार के लिए अन्य कोई दावेदार न होने के कारण दीपक कुमार मिश्रा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इस चयन प्रक्रिया में ग्राम प्रधान कंचन लता,आई.एस.बी गनेश राम,ए. डि .यो पंचायत ईश नारायण यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी राज कुमार यादव, ग्राम विकास अधिकारी विपिन मिश्रा,ए.डी.ओ.एम.आई. मनोज कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम ग्राम प्रधान कंचन लता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In