भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनिल कुमार को संगठन का बनाया प्रदेश मीडिया प्रभारी

0
5

 

भारतीय चमार महासभा में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए अनिल कुमार को उत्तर प्रदेश का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार इससे पूर्व सुल्तानपुर जिले के जिलाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। सोमवार को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से इस निर्णय की औपचारिक घोषणा की गई।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अनिल कुमार का संगठन के प्रति समर्पण, कार्य के प्रति गंभीरता और समाज के लिए निरंतर सेवा भाव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने आगे कहा कि अनिल कुमार ने हमेशा न सिर्फ संगठन के उद्देश्यों को प्राथमिकता दी है, बल्कि समाज के हक की लड़ाई को भी मजबूती से उठाया है। अब जब उन्हें प्रदेश स्तर की मीडिया कमान सौंपी गई है, तो निश्चित रूप से संगठन की आवाज को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।अनिल कुमार की इस नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्हें एक जुझारू और कर्मठ नेता के रूप में जाना जाता है, जो समाज और संगठन दोनों के हितों के लिए निरंतर सक्रिय रहते हैं। माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से न सिर्फ संगठन की मीडिया उपस्थिति सशक्त होगी, बल्कि प्रदेश में वंचित, शोषित और पिछड़े समाज की एकजुटता और आवाज भी और बुलंद होगी।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 + 3 =