खोए हुए व्यक्ति को पुलिस ने ढूंढकर किया परिवार को सुपुर्द

0
15

 

 

अखण्डनगर /सुल्तानपुर

 

पुलिस ने मानवता कि मिसाल पेश की है मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमशुदी का है गुम शुदा का नाम राम केवल मौर्य पुत्र स्वर्गीय रामजीयावन मौर्य उम्र 62 वर्ष

निवासी ग्राम एंजर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर का है जिसकी सूचना बल्दीराय थाने में दिनांक 05/08/2025 राम केवल मौर्य के परिवार वालों ने की थी जिसकी खोज पुलिस शक्ति से कर रही थी आज दिनांक 27/09/2025 सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राहुलनगर चौकी के पुलिस टीम ने सकुशल ढूंढ कर और उनके परिवार को सूचित कर सुपुर्दगी की ।सुपुर्दगी लेने वाले पुत्र श्री राम मौर्य पुत्र राम केवल मौर्या उम्र 24 वर्ष _सुपुर्द करने वाली पुलिस टीम

“उ0नि0 श्री कन्हैया कुमार पाण्डेय

“का0. धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten + seventeen =