विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली गई जन जागरूकता रैली

0
420

अखंड नगर/ सुल्तानपुर जिले के विकास खंड अखंड नगर में नई आशा संस्था के सौजन्य से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशे से मुक्त होने का संदेश दिया गया। तथा लोगों को तम्बाकू, गुटखा बीड़ी सिगरेट शराब से होने वाली हानियों से अवगत कराया गया। इस रैली का आयोजन डॉक्टर अखिलेश कुमार नई आशा संस्था मनोचिकित्सा एवं परामर्श केंद्र अखंड नगर के द्वारा दिया गया। इस जागरूकता रैली को खंड विकास अधिकारी अखंड नगर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएचसी अखंड नगर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कादीपुर रोड से रवाना किया। गया यह रैली अखंड नगर कादीपुर निकट रिलायंस टावर से शुरू होकर बजरंग चौक होते हुए पुरानी पेट्रोल पंप तक लगभग 1 किलोमीटर चलकर पुनः नई आशा संस्था मनोचिकित्सा चिकित्सा एवं परामर्श केंद्र पहुंचकर समाप्त हुई ।जन जागरूकता रैली में संस्था के आयोजक डॉ अखिलेश कुमार ccy(BHU), खंड विकास अधिकारी अखंड नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री नंद लाल यादव सी एच सी अखंड नगर, कमलेश यादव स्वास्थ्य चिकित्सा अध्यक्ष, सहायक अध्यापक अतुल कुमार , सहायक अध्यापक राम नयन , भगवान दीन यादव, अच्छे लाल मौर्य, रामदीन कनौजिया, रूबी , रुचि, श्रेया,रिशु रेखा बौद्ध किस्मती बौद्ध ,बी.आर. पेंटर आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

In