पेपर देने जा रहे छात्र की बाइक डिवाइडर से टकराई दुर्घटना में हुई छात्र की मौत

0
200

घटना -अखंड नगर/ सुल्तानपुर के लोकनाथ पुर के पास की है
हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र हुए हादसे के शिकार जिसमे एक की मृत्यु । छात्र जनता इण्टरमीडिएट कालेज कुंदाभैरवपुर के छात्र आदर्श , रमेश, और रितेश जिनका परीक्षा केंद्र कामतागंज में था । परीक्षा देने निकले छात्र की वाइक लोकनाथपुर के पास मोड़ पर डिवाइडर से टकराई। जिनमे रमेश, रितेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्त पुर मे लाया गया। अखंड नगर के डाक्टरों ने ताजुद्दीनपुर निवासी आदर्श तिवारी पुत्र ओम प्रकाश तिवारी उम्र लगभग 15वर्ष को मृत घोषित कर दिया। एवं रमेश गुप्ता पुत्र प्रवेश गुप्ता उम्र 16 वर्ष निवासी राहुल नगर , रितेश उम्र 15 निवासी हराथुआ बभनपुर गम्भीर रूप से घायल होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर से जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर के लिए रेफर कर दिया गया ।
थाना अध्यक्ष अखंड नगर ने मृतक आदर्श तिवारी की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

के मास न्यूज अखंड नगर सुल्तानपुर

In