सूरज ज्वेलर्स दूकान देव नगर रात में नकब लगाकर चोरों ने किया हाथ साफ

0
216

सुल्तानपुर/बीती रात 13/ 1/ 2024को देव नगर बाजार में जो थाना अखंड नगर, चौकी वेलवाई के अंतर्गत आता है। हजारी प्रसाद सेठ जो अस्थाई निवासी कलान के हैं। उनकी दुकान सूरज ज्वेलर्स देवनगर के नाम से मकान मालिक विशाल दुबे के रूम में है। आपको बता दें कि आज बीती रहा अत्यधिक ठंड और कोहरे के फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके दुकान के पीछे भारी होल (नकब )बनाकर उनकी दुकान में घुसकर जो भी कुछ मिला ले गए, मौके पर वही हजारी प्रसाद सेठ का कहना है कि हमको सुबह किसी ने फोन करके बताया और जब हमने आकर देखा तो हमारे दुकान के पीछे नकाब लगाकर बहुत सा बड़ा होल किया गया है। जब हमने अपना सामान चेक किया तो बहुत कुछ नहीं ले जा पाए हैं। कहीं न कहीं इरादा बड़ा था लेकिन कहीं किसी कारण बस वह बहुत सामान ले जाने में सफल नहीं हुए हमारा बहुत कुछ नहीं गया है। हमने पुलिस चौकी वेलवाई को सूचित किया ।वहां से चौकी प्रभारी  मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए  वहीं स्थानीय लोगों या बाजार के लोगों का कहना है। यह कोई नई घटना नहीं है। हर साल इस ठंड के मौसम में किसी ने किसी की दुकान का ताला तोड़ा जाता है। या दीवाल तोड़कर चोरी की जाती है लेकिन आज तक शासन प्रशासन ने हो रहे इस घटना का कोई भी मुलजिम नहीं पकड़ पाया सवाल यह उठना है। कि आखिर अगर इसी तरह घटनाएं घटित होती रही तो लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + 16 =