दोस्तपुर/ लंभुआ पीआरडी जवान संतोष मिश्रा पुत्र बद्री प्रसाद मिश्रा निवासी चैनपुर भपटा थाना कोतवाली देहात ने बताया की मैं थाने से मुलजिम का मेडिकल कराने आया था मेडिकल कराकर बाहर आया तो देखा कि मेरी गाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ से चोरी हो गई है। जिसकी शिकायत 1076 पर किया और चोरी की सूचना थाने पर दर्ज़ कराई। गाड़ी नंबर UP 44 AL 7010 है।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In