करौदीकला/सुल्तानपुर:- करौंदीकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर कला में समय लगभग 4:00 बजे के आसपास रामजस पुत्र गणेश के यहां अज्ञात कारणों से आग लगने से घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख में बदल गया और एक नई मोटरसाइकिल पैशन प्रो व एक साइकिल राशन कुछ पैसा जो घर में रखा था। सब जल करके राख हो गया गांव वालों ने अपनी जान पर खेल कर आग पर काबू पाया जबकि दो छप्पर बेड श्रृगारदान .टीवी जलकर राख हो गया घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है जबकि मौके पर लेखपाल व ग्राम प्रधान व बीडीसी आदि लोगो ने पहुंच कर सहयोग दिलाने की बात की मौके पर ग्राम के काफी लोग भी उपस्थित रहे। व क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग भी मदद करने को तैयार हैं।__
के मास न्यूज़
अशोक कुमार कादीपुर
In
  
        
            
		










