आवारा घूम रहे छुट्टा पशुओं से मार्ग हो रहा बाधित

0
67

सुल्तानपुर अखंड नगर से बेलवाई मार्ग पर देव नगर के पास सैकड़ों की संख्या में झुंड के झुंड आवारा पशु सड़क पर घूमते रहते हैं ।जिससे आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।आये दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं फिर भी शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि सरकारका आदेश हैकि अगर किसी गांव में कहीं पर छुट्टा आवारा पशु दिखाई दिए तो उस गांव के लेखपाल एवं प्रधान की खैर नहीं होगी। अधिकारी इस आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं जबकि हर ग्राम सभा में सरकार की तरफ से सरकारी गौशाला का निर्माण भी कराने का भी आदेश दिया गया है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In