जौनपुर/बीबीगंज बाजार की सड़क का है बुरा हाल यह सड़क सुल्तानपुर आजमगढ़ से लिंक होकर अरसियां बाजार से होकर गुड़बड़ी चौराहे से होते हुए बीबीगंज बाजार मे बिलवाई से हालियापुर हाइवे में आकर मिलती है यह सड़क अरसिया बाजार से लेकर बीबीगंज बाजार तक टूट कर जर्जर हो गई जगह जगह सड़क पर गड्ढे ही देखने को मिलते यह सड़क बहुत ही अधिक आवागमन होता है जिससे यात्रियों को पैदल यात्रा करना बड़ा ही दुर्लभ है। इस सड़क से हजारों छात्र एवं छात्राएं श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान और श्री विश्वनाथ पी जी कालेज कलान सुलतानपुर में पढ़ने के लिए जाते है अगर मौसम खराब हो जाने पर वर्ष हो जायतो इस सड़क पर कई दिनों तक जल भराव बना रहता है जिससे यात्रियों एवम् स्कूली बच्चों को कालेज जाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है आए दिन जल भराव होने से कई छात्र एवं छात्रा फिसला कर गिर जाते है और उनको काफी चोट लग जाती है। आखिर यात्रियों एवम् स्कूली बच्चों की समस्याओं को कब तक निदान मिलेगा। क्या लोक निर्माण विभाग अनदेखी कर रहा है। एक तरफ प्रदेश में योगी सरकार उत्तर प्रदेश को गढ्ढा मुक्त सड़क बनाने की दावा करती है । या फिर लोक निर्माण विभाग सरकार की गढ्ढा मुक्त सड़क बनाने की योजना की अनदेखी कर रही है। आखिर बीबी गंज बाजार के व्यवसाई एवम् क्षेत्र की जनता और स्कूली बच्चों को कब तक इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।
रिपोर्टर
संतोष कुमार के मास न्यूज सुलतानपुर