आज़मगढ़/ केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के लालगंज युवा अध्यक्ष नंदलाल पिछले 10 दिन से बुखार से पीड़ित थे,अचानक साँस लेने में परेशानी होने पर परिवार वालों ने आज़मगढ़ के वेधांता अस्पताल में भर्ती कराया,जहाँ दो दिन से इलाज चल रहा था बीती रात को अचानक मृत्यु हो गई,नंदलाल एक संघर्षशील ,ईमानदार और समाजिक कार्यकर्ता थे,जो की पिछले 4 वर्ष से केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन में कार्यरथ थे,केमास संगठन और पूरा संगठन परिवार नंदलाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है
In
