आज़मगढ़/तरवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लौरी में प्रशासन के द्वारा डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर की निर्मित पिलर को ढहाया गया ग्रामीणों का कहना है की हम सब मिलकर अपने जमीन में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगाने का निर्माण कर रहे थे उसके दूसरे दिन गाँव के ही इंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यह जमीन हमारी है और 112 नंबर पर काल की उसके बाद 112 नंबर आई और काम बंद करवा दिया फिर 20 मिनट बाद तरवा थाना प्रभारी और 112 नंबर दोनों गाड़ी साथ में गांव में पहुँची और गांव के लोगों को डंडे से भगा दिया और उसके बाद पिलर और चबूतरे प्रशासन द्वारा तोड़फोड़ ध्वस्त कर दिया उसके बाद गांव से सैकड़ों की संख्या में महिलायें थाना परिसर में पहुँची और प्रतिमा लगाने की माँग करने लगी उसी दौरान थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने महिलाओं को समझा-बुझा कर शांत कराया और कहा कि प्रतिमा लगने का परिमिशन नहीं है।
तरवा:संविधान निर्माता के निर्मित पिलर और चबूतरे को किया गया ध्वस्त
In
