अखिल भारतीय अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन नई दिल्ली, जनपद शाखा वाराणसी के तत्वाधान में एक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विषय देशव्यापी वर्तमान परिस्थितियों के आलोक में संवैधानिक अधिकारों तथा उसके उनके संरक्षण में प्रतिनिधित्व एवं निर्माणाधीन वैचारिक सेंटर (बुद्धा बोधिसत्व अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर सारनाथ, वाराणसी) की भूमिका एवं हम सबका दायित्व आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि शैलेश भाई सोलंकी, मुख्य वक्ता बुध्दमित्र मुसाफिर (राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन, नई दिल्ली) ने संबोधित किया। इसमें उपस्थित अन्य मुख्य लोगों में धनंजय कुमार (जिला अध्यक्ष गाजीपुर एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ मीडिया प्रभारी नई दिल्ली), जयप्रकाश बौद्ध (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव), अशोक बौद्ध (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश), डॉक्टर प्रेम सागर (मंडल महामंत्री), ओंकारनाथ शास्त्री (जिला महामंत्री) व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़
संवादाता जय प्रकाश चंद्रा
मनिहारी, गाजीपुर