विकास खंड ठेकमा में निकाली गई श्रीराम शोभायात्रा

0
0

भीरा बरदह थाना अंतर्गत भीरा बाजार में भोलेनाथ कल्लू एवं सुनील सिंह की मंडल अध्यक्ष बृजेश राय नवीन राय की अध्यक्षता में श्रीराम यात्रा निकाली गईश्रीराम शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कलाकारों ने अद्भुत दृश्य का प्रदर्शन किया नौनिहाल बच्चों ने राम लक्ष्मण सीता का किरदार निभाया बच्चे बूढ़े जवान एवं माताएं वह बालक बालिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया इस यात्रा में कलाकारों ने अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया भोलेनाथ शिव शंकर का दृश्य अद्भुत एवं अशोभनीय झांकी रही भोलेनाथ शंकर भगवान लगे कि प्रगट हो गए हैं भीरा बाजार में यहां के नर नारियों ने झांकी को देखकर मन मोहित हो गए और आंखों में आंसू आ गए तथा श्री रामचंद्र जी के माता सीता के दृश्य को देखकर सभी लोग के मन मोहित हो गए झांकी यात्रा में भस्म गीत को देखकर रामोशी वीरा एवं बाजार के लोग जब चकित रह गए भोलेनाथ शंकर आंगिक काफी सुंदर रहा तथा हनुमान जी जी का रोल करने वाला बालक काफी अच्छा लग रहा था तथा इस झांकी में थाना प्रभारी बरदह विकास चंद्र पांडे एवं सीओ लालगंज मनोज कुमार सिंह रघुवंशी प्रशासन के साथ झांसी को निकालने में पूर्ण सहयोग दिया तथा मंत्रमुग्ध हो गए

In