मझवारा ( मऊ)- जिला के मझवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ मऊ से अपने घर बेल्थरा रोड की तरफ जा रहा था । इंदारा और मझवारा के बीच में एक कुत्ता से टकराने से दोनों पति-पत्नी घायल हो गए मौके पर गांव वालों की मदद से मऊ में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पैर में काफी चोट आने की वजह से बाइक चालक चलने में असमर्थ है।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मशहूर भोजपुरी मसीही गीत कलाकार मिलन , मऊ से अपने घर बलिया जा रहे थे । जब मऊ से इंदारा होते हुए मझवारा जब पहुंचे उसी बीच एक कुत्ता तेजी से रोड क्रॉस कर रहा था कि अचानक कुत्ता बाइक में टकराया जिससे बाइक सवार और उनकी पत्नी दोनों लोग गिर गए । राहगीरों तथा ग्रामीणों की मदद से दोनो को उठा करके किसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों ने जांच के बाद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
