जनपद मऊ विकासखंड रतनपुरा के ग्राम सभा रजमलपुर में बंधुता मंच के साथियों द्वारा मनाया गया संविधान दिवस बड़ी अच्छी बात है कि अब ग्राम सभा में बंधूता मंच का निर्माण हो रहा है और इस बनधूता मंच के द्वारा संविधान तथा संवैधानिक मूल्यों को ग्राम स्तर पर पहुंचने का काम किया जा रहा है बंधूता मंच के साथियों में महिला तथा पुरुष दोनों शामिल है और बंधूता मंच के साथी शीला देवी रीता देवी योगेंद्र राम अमरजीत नंदलाल तथा इस मंच से जुड़े हुए सदस्य हैं इस मंच के सदस्यों से बात किया गया कि आखिर इस मंच का गठन आप लोग क्या सोच करके किये इन लोगों ने बताया की बंधुता मंच का गठन एक संविधान साथी जिनका नाम अरविन्द कुमार है वह हम लोग के ग्राम सभा में संविधान पर काम करते हैं और उन्हीं के जागरूकता से यह मंच बना हुआ है और हम सभी बंधुता मंच के सदस्य ग्राम सभा में संवैधानिक मूल्यों को पहुंचाने का काम तो कर ही रहे हैं इसके साथ-साथ ग्राम सभा में आपसी भाईचारा आपसी बंधुता सामाजिक समरसता आदि कायम रखने पर हम लोग काम कर रहे हैं इसके साथ सदस्यों के द्वारा बताए गए संविधान साथी अरविन्द कुमार से बात किया गया कि आखिर आप इस ग्राम सभा में बंधूता मंच का गठन आपने ने क्यों किया और इसके द्वारा आप क्या करना चाहते हैं उन्हों ने बताया की हम एक सामाजिक कार्य करता के रूप में संविधान को तथा उसके मूल्यों को बंधुता मंच के माध्यम से समुदाय में समाज में पहुंचना चाहते है ताकि लोग अपने मौलिक अधिकारों को जाने मौलिक कर्तब्यो को जाने एक दूसरे को गरिमा को समझे एक दूसरे की भावना को समझे ताकि समाज में साजिक समरसता फैले आपसी बंधुता बढ़े समाज जागरूक हो समाज में शांति का माहौल हो संविधान की जागरूकता बढ़े
रिपोर्टिंग इंचार्ज कमलेश कुमार
ग्राम सभा रजमलपुर में बंधुता मंच के साथियों द्वारा मनाया गया संविधान दिवस
In
