जनपद मऊ के मधुबन तहसील में कम्बल के लिए गरीबों की लगी भीड़

0
0

यह कुम्भ का मेला नहीं कम्बल का खेला है

मधुबन तहसील में आज कम्बल लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में विकलांग तथा गरीब महिलाओं की भीड़ देखकर हर कोई हैरत में हैं
पता चला है की मधुबन तहसील में पांच हजार कम्बल आपदा विभाग से आया था लेकिन कहीं फितरत होते नहीं देखा गया।तहसील प्रशासन का कहना है लेखपालों को कम्बल बांटने के लिए दे दिया गया लेखपाल कम्बल कहा बितरित किए कुछ पता नहीं आज की भीड़ शासन की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है
के मास न्यूज तहसील संवाददाता
कैलाश चंद मऊ की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें