जनपद मऊ थानाक्षेत्र रानीपुर के करहां क्षेत्र में भैंस चोरों के गिरोह का आतंक। बीती रात भुजही में चंद्रदेव यादव व सौसरवां में धीरेंद्र यादव के दरवाजे से भैंस चोरी। फिल्मी अंदाज में सिल्वर कलर की स्कॉर्पियो में जबर्दस्ती ठूंसकर भैसों को लेकर भाग रहे भुजही ग्रामनिवासी इन्द्रपति व ग्रामीणों ने बाइक से किया पीछा। स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार से मात खाकर पकड़ने में रहे नाकाम। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लग्गूपुर पुलिस बूथ व कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
जबकि 10 दिन पहले सुरहुरपुर निवासी जयप्रकाश पाठक की दो भैंसों को चुरा ले गये चोर। दी गयी तहरीर पर अबतक कोई धरपकड़ नहीं हुई। इसी प्रकार एक सप्ताह पहले तिलसवां गोशाला से गोवंशों की तश्करी की फिराक में लगे तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा। इनका पूछताछ के बाद चालान किया गया था।,केमास न्यूज ब्लाक रानीपुर पत्रकार अमन राज म ऊ
