सुल्तानपुर/2025 नए साल में जी डी पी इंग्लिश मीडियम स्कूल खानपुर पिलाई (देवनगर) शिक्षा क्षेत्र अखंड नगर जिला सुल्तानपुर के बच्चों तथा प्रबंधक स्टॉप के माध्यम से अनोखे तरीके से नए साल को सेलिब्रेट किया गया। जिसमें सबसे पहले विद्यालय के प्रबंधक विवेकानंद पाल ने अध्यापकों के साथ सहयोग से रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने कलात्मक ढंग से नए साल को अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत किया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में निखार आएगा नए साल पर बड़ों का सम्मान 2024 का सम्मान पूर्वक अलविदा तथा 2025 का स्वागत करते हुए बच्चों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। इसके बाद विद्यालय की प्रिंसिपल ने केक काटकर इस कार्यक्रम को और भी मनोरम बना दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के पूरे अध्यापक गढ़ ने अपना-अपना परिचय देते हुए अपनी बात रखी इस कार्यक्रम में जो लोग उपस्थित रहे प्रिंसिपल करिश्मा भारद्वाज M A, b.Ed, BTC , कुसुम हिंदी टीचर, ममता मोर्य जीके, गणित आस्था राजभर इंग्लिश टीचर तथा शिवांगी मौर्य विज्ञान टीचर मुस्कान यादव हिंदी आर्ट टीचर अनुकृति गणित इंग्लिश जानवी दुबे गणित विद्यालय परिवार के प्रबंधक विवेकानंद पाल की गरिमा मई उपस्थिति में नए साल को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण कर छुट्टी दे दी गई अगर इसी तरीके से हर विद्यालय परिवार करें तो बच्चों में एक अलग देश के प्रति सेवा भाव सम्मान बढ़ेगा।
के मास न्यूज सुल्तानपुर